सिगरा पुलिस ने दस हजार रू0 के ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0353/2023 धारा 147/323/504/506/308 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त आजाद सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर, निवासी म०न० एस-17/330 सी-2 परेड कोठी पानी टंकी मलदहिया थाना सिगरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को लहरतारा ओवरब्रिज के पास रेलवे गेट नं0 04 से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना 05 दिसंबर 2023 को आवेदिका आरती सोनकर पत्नी रमेश सोनकर निवासिनी म.न.- 17/330 सी-2 थाना सिगरा जनपद वाराणसी द्वारा सूचना दिया गया कि 04 दिसंबर 2023 को मेरे घर पर लेडिज संगीत चल रहा था तथा मेहमान लोग खाना खा रहे थे कि पूर्व की रंजीशन मेरे पाटिदार मोटू सोनकर उर्फ अनिकेत अजाद सोनकर सूरसी निलू रजिदर लकी संजय भानू उर्फ पाटील अकूं पप्पू दिप्पू कुछ अज्ञात लडके समय करीब 11.30 रात में वादिनी मुकदमा के घर पर एक राय होकर चढ आये तथा वादिनी मुकदमा के परिवार के लोगो को हाकी इन्डो से मारने पिटने लगे मौके पर अफरा तफरी का महोल पैदा हो गया तथा लोग भागने लगे पडोसियों के घर के दरवाजे धडा घड़ बदं होने लगे विपक्षीगण के मारने से वादिनी के श्वसुर विजय सोनकर को गम्भीर चोट आई जो बेहोस हो गये जिन्हे इलाज हेत B.H.U ट्रामा सेन्टर भेजवाया गया है इसके आलावा बादिनी के परिवार के रितेश सोनकर वह अन्य लोगो को भी चोटे आये है। विपक्षीगण मां बहन की गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर अभियोग दर्ज है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *