काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण आज 17 नवंबर से पवित्र नागरी काशी में प्रारंभ

तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था आज काशी पहुंचा

काशी तमिल संगम में हिस्सा लेने के लिए पवित्र नगरी “गंगा” के नाम पर छात्रों के पहले समूह का बनारस रेलवे स्टेशन पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने किया स्वागत

मंत्री के साथ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्याशंकर राय, आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी,महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण रहे उपस्थित

मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” एवं हंसराज विश्वकर्मा ने माला पहना कर छात्रों का किया स्वागत

बनारस रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे तमिलनाडु से आए छात्र

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी और तमिलनाडु के पुरातन रिश्ते को एक बार फिर से जोड़ा है: दयाशंकर मिश्र “दयालु”

एक भारत श्रेष्ठ भारत का साकार रूप है यह काशी तमिल संगमम:आयुष मंत्री ऊo प्रo सरकार

काशी तमिल संगमम के आयोजन से उत्तर और दक्षिण की संस्कृतियों का होगा आदान-प्रदान: दयाशंकर मिश्र “दयालु”

कन्याकुमारी से काशी तक की इस यात्रा में छात्रों का समूह “गंगा”, शिक्षकों का समूह “यमुना”, पेशेवरों का समूह “गोदावरी”, आध्यात्मिक दल का समूह “सरस्वती”, किसान और कारीगरों का समूह “नर्मदा”, लेखकों का समूह “सिंधु”,व्यापारी और व्यवसाईयों का समूह “कावेरी” के नाम से करेगा प्रतिभाग

काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो घाट पर करेंगे शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अन्य गणमान्य रहेंगे उपस्थित|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *