वाराणसी। उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वाराणसी में भी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने प्रत्याशियों के प्रचार को धार देने 24 फरवरी को वाराणसी आ सकते हैं।
आम आदमी पार्टी के उत्तरी और दक्षिणी के दो प्रत्याशियों ने सोमवार को वाराणसी में नामांकन किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए अरविंद केजरीवाल 24 को वाराणसी आएंगे।
उन्होंने बताया की पार्टी के मुखिया के आने से पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह 16 फरवरी को काशी में होंगे और सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास के मंदिर में मत्था टेकेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतिक पर भी चर्चा करेंगे।