Varanasi: कांग्रेस जनो का प्रतिनिधि मंडल छठ पूजा व नगर निगम चुनाव के बाबत हो रही तमाम दुश्वारियों के खिलाफ नगर निगम सिगरा कार्यालय पर नगर आयुक्त से मुलाकात करने हेतु महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे की अगुवाई में मुलाकात करने हेतु गया जहाँ नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त राजीव राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा|
ज्ञापन सौंपने के उपरांत जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने सयुक्त रूप से बताया कि छठ का महापर्व शुरू होने जा रहा है लेकिन घाटो पर प्रशासनिक तैयारी न के बराबर हैं,घाटो पर गंदगी,मिट्टी चारो ओर फैली हुयी हैं,जबकि लाखो लोग पूजा हेतु घाटो पर जाते हैं जिसमे महिलाओं की संख्या ज्यादा होती हैं,उनके सुरक्षा व घाटो पर प्रकाश हेत अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप उक्त संदर्भ में व्यापक ब्यवस्था करने की मांग की गयी।
आगे बताते हुई अध्यक्ष द्वय ने कहा कि प्रशासन आगामी नगर निगम चुनावों में मनमानी पर उतारू हो चुका है, न तो वोटर लिस्ट का सत्यापन घर घर जा कर हो रहा है न ही बियलो घर जा कर वोटर लिस्ट पर कार्य कर रही हैं, सारा प्रशासन तन्त्र बीजेपी को लाभ पहुचाने के लिए कार्य कर रहा हैं।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,डॉ राजेश गुप्ता,अफजाल अंसारी पार्षद,अनिल पटेल,रामाश्रय पटेल,नवीन पटवानी,अविनाश पटेल,रोहित दुबे,किशन यादव समेत कई साथी उपस्थित रहे।