वाराणसी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक नई रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत कार्यकर्ता हर वार्ड में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, उनके घरों पर चाय की चुस्की लेते हुए चौपाल का आयोजन कर रहे हैं, और क्षेत्रीय समस्याओं को जानने व उन्हें दूर करने के प्रयास कर रहे हैं।
इस अभिनव पहल को “मित्र मिलन – चाय संग” नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत नए और पुराने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हर रविवार किसी न किसी कार्यकर्ता के घर चौपाल लगाई जा रही है, जहां कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनसमस्याओं के साथ-साथ पार्टी संगठन से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा करते हैं।
इस रणनीति की पहल भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मिलकर की है, जिनमें पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, वर्तमान महानगर मंत्री विवेक मौर्य, पूर्व मंडल महामंत्री प्रेम पासी, संजीव गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।
बीते रविवार को चौपाल का आयोजन महानगर मंत्री विवेक मौर्य के आवास पर किया गया, जहां क्षेत्र के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर न सिर्फ स्थानीय समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ, बल्कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और उनके सफल क्रियान्वयन की दिशा में भी योजना बनाई गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं की यह पहल न सिर्फ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान कर रही है, बल्कि आम जन तक पार्टी के सराहनीय कार्यों और योजनाओं को पहुंचाने में भी एक सशक्त माध्यम बन रही है। चौपालों का यह सिलसिला आने वाले रविवारों में भी अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रहेगा।
5