वाराणसी। कराटे एसोसिएशन इंडिया द्वारा इन दिनों राज्यों में प्रतिभावान बच्चों की खोज की प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में कराटे एसोसिएशन आफ वाराणसी द्वारा बीएचयू के विभूति नारायण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें सुरक्षा कराटे एकेडमी मीरापुर बसही के बच्चों बेहतरी प्रदर्शन किया सुरक्षा कराटे एकेडमी खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह, मोनिका पटेल, आयुष कुमार, आंशी श्रीवास्तव विजयी रहे। ये सभी खिलाड़ी आगामी 5 व 6 जून, 2022 को लखनऊ के कडी० [सिंह बाबू स्टेडियम में कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश दद्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मंगलवार को मीरापुर बसही स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चयनित इन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में कोध किशन सेठ प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के संयोजक राकेश वर्धन तथा विद्यालय के प्रबंधक अजय यादव ने माल्यार्पण कर उनका उत्साह वर्धन किया सम्मान समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे, प्रधानाचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रत्ना सिंह ने किया ।