World Dengue Day पर डेंगू के मच्छरों को पलने से रोकने के लिए 40 बच्चे बने डेंगू जासूस
वाराणसी विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर मच्छरों के कारण फैलने वाली बीमारियों के बढ़ते खतरों को देखते हुए ऑल आउट इंडिया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर वाराणसी में बड़ी पहल की है। इस क्षेत्र को डेंगू मुक्त करने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से ‘साथ लड़ेंगे डेंगू से’ अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से यह क्षेत्र सभी के लिए एक उदाहरण बनकर सामने आएगा। इस प्रभावी पहल ने बच्चों और उनके परिवारों को मच्छरों के पलने की जगहों (ब्रीडिंग स्पॉट) की पहचान करने और उनके बारे में रिपोर्ट करने में सक्षम बनाया है। इससे जागरूकता को सार्थक प्रयासों में बदलने में मदद मिली है। 2024 में देशभर में 2.3 लाख से ज्यादा मामलों के साथ डेंगू स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्या बना हुआ है।
हंस फाउंडेशन के सहयोग से डेंगू के मामले में संवेदनशील क्षेत्र पंडितपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 8 से 12 साल के बच्चों को आगे रखते हुए सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य पेशेवरों, अभिभावकों, एनजीओ स्वयंसेवकों और अन्य वरिष्ठ लोगों ने साथ मिलकर डेंगू के खिलाफ कदम उठाने की शपथ ली इस कार्यक्रम के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के साथ बच्चे ‘दबंग डेंगू जासूस’ के रूप में सामने आए और उन्होंने ब्रीडिंग स्पॉट की पहचान की और खतरे वाले स्थानों (डेंजर जोन) को चिह्नित किया। इन बच्चों को हंस फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने गाइड किया और सही कदम उठाने के लिए उन्हें माता-पिता का भी सहयोग मिला।
स्थानीय लोगों ने शैक्षणिक सत्रों एवं गतिविधियों में हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ ‘साथ लड़ेंगे डेंगू से’ नारे को दोहाराया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शपथ ली और विजुअल प्लेज वॉल पर अपने हाथों की रंग-बिरंगी छाप छोड़ी, जो डेंगू के प्रति सतर्क रहने और साथ मिलकर समाज को सुरक्षित रखने के वादे की याद दिलाता है वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमओ डा संदीप चौधरी ने
डेंगू से निपटने के लिए साझा प्रयासों की जरूरत को लेकर कहा, ‘”सबसे पहले कोशिश करें कि पानी का कहीं भी जमाव न हो — चाहे वह फ्रिज के नीचे हो या कूलर में। विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें क्योंकि मच्छरों का जीवनचक्र सिर्फ 7 दिन का होता है, जिसे हम आसानी से तोड़ सकते हैं। बुखार की स्थिति में तरल पदार्थ जरूर लें और इलाज से पहले बचाव को प्राथमिकता दें। आइए, ऑल आउट और द हंस फाउंडेशन के इस अभियान में साथ मिलकर डेंगू से लड़ें ऑल आउट का ‘साथ लड़ेंगे डेंगू से’ अभियान बिलकुल सही समय पर शुरू हुआ है और यह मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के हमारे अभियान (अटैक मस्किटोज, टार्गेट लार्वा) के अनुरूप है।’