वाराणसी| यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले सियासी दिग्गज मैदान में हैं। 9 जिलों की 54 सीटों पर होने वाले इन चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं, रैली और रोड शो कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो शुरू किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मालदहिया चौक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद रोड शो शुरू किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।