वाराणसी: गैस के दामों में अचानक वृद्धि कर सरकार ने देशवासियों की जेब पर वज्रघात किया है।आज दिनांक 2 मार्च को वाराणसी में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने सड़क पर उतर कर जिला मुख्यालय पर इस तानाशाही के विरुध्द आवाज़ बुलंद की है
गैस के दामों में अचानक वृद्धि कर सरकार ने देशवासियों की जेब पर वज्रघात किया है।आज वाराणसी में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने सड़क पर उतर कर जिला मुख्यालय पर इस तानाशाही के विरुध्द आवाज़ बुलंद की है। महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम तृतीय के माध्यम से भेजा गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया
— कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की – गैस के दामों में अचानक वृद्धि कर सरकार ने देशवासियों की जेब पर वज्रघात किया है।रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रु. बढ़ने के बाद अब पीजीआई में इलाज कराना भी हुआ महंगा।100 रु तक की जांचों में 50%, 5000 तक की जांचों में 20% की वृद्धि।जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही भाजपा।
गरीब आदमी कैसे चूल्हा जलाए व कहां इलाज कराए जवाब दें सीएम।भाजपा सरकार लगातार मंहगाई बढ़ाने का काम कर रही है। बिजली और घरेलू गैस सिलेण्डर का दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम जनता पर हमला बोला है। पहले ही मंहगाई से जनता की कमर टूट चुकी है। अब होली के त्यौहार के पहले भाजपा सरकार ने जनता पर नया बोझ लाद दिया है। डीजल-पेट्रोल पहले से ही मांगा हैं। दाल, तेल, आटा सब्जियों की महंगाई से लोग परेशान है। सरकार जनता को राहत देने के बजाय लोगों को और संकट में डाल रही है। जनता की आय बढ़ नहीं रही है लेकिन महंगाई हर दिन बढ़ती जा रही है।पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम करीब दो सौ रूपये बढ़ गये हैं। भाजपा सरकार को मध्यम वर्ग और गरीब की चिंता नहीं है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है। सरकार जनता की जेब काट कर तेल कम्पनियों का मुनाफा बढ़ा रही है। जनता महंगाई से त्रस्त और तबाह है। देश की अर्थव्यवस्था तबाह करने के बाद भाजपा सरकार आम जन की घरेलू अर्थव्यवस्था को तहत नहस कर दिया है।भाजपा सरकार ने घरेलू सिलेण्डर में 50 रूपये और कामर्शियल सिलेण्डर में 350 रूपये की बढ़ोतरी होली से पहले करके लोगों की होली का रंग फीका कर दिया है। वर्ष में यह 5वां मौका है जब गैस सिलेण्डर के दाम बढ़े हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार बिजली के बिल बढ़ाकर बिजली का करंट लगाने का भी इंतजाम करने में लगी है। लगभग 23 प्रतिशत बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव है। यह सब बिजली कम्पनियों और बड़े पूंजीघरानों के दबाव में होने जा रहा है।भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाने और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया है,
इस अवसर पर राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,प्रो अनिल उपाध्याय,अशोक सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,अजय सिंह शिवजी,वीरेन्द्र कपूर,राजीव राम,दिलीप चौबे,विनोद सिंह,लोकेश सिंह,मनोज दृवेदी,रमजान अली,डॉ अख्तर अली, असलम खान,अफजाल अंसारी,मनीष चौबे,हसन मेहदी कब्बन,आशिष सिंह विक्की,सुफियान अहमद,अरुण सिंह,चक्रवर्ती पटेल,रंजीत तिवारी,राजेन्द्र श्रीवास्तव,प्रमोद वर्मा,सजय निगम,हरिदास,हाजी मो इस्लाम,मनोज यादव,ऋषभ पाण्डेय,संदीप पाल,बृजेश जैसल,परवेज खान,रोहित दुबे,राजेश्वर विश्वकर्मा,आशिष गुप्ता,किशन यादव,एखलाक, रामजी गुप्ता,राज जायसवाल,अनिल पटेल,समेत सैकड़ों कांग्रेस के सिपाही उपस्थित रहे।