CM Yogi ने दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में हिस्सा लिया. सीएम ने घोषणा की कि पैरा ओलंपिक में जीते खिलाड़ियों के लिए यूपी में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी में आयोजित दिव्यांगजन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा एवं सम्पर्ण अभियान की प्रेरणा से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रदेश में पहली बार जनपद वाराणसी में दिव्यांगजनों में खेलकूद के प्रोत्साहन हेतु 04 से 07 अक्टूबर तक सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 04 दिवसीय T-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 आयोजित की गई थीं. सीएम ने टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के तहत पुरस्कार वितरण एवं कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया.

दिव्यांगजन खिलाड़ियों की तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित जनों सहित प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई के साथ-साथ विजयादशमी की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने काशीवासियों से कहा कि यह यहां का सौभाग्य है कि 2014 व 2019 में काशी ने देश को प्रतिनिधि दिया. आज आपके सांसद देश के प्रधानमंत्री व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भी हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के रूप में सेवा के 20 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बाबा विश्वनाथ एवं मां गंगा से उनके लिए आशीर्वाद मांगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नित्य नई ऊंचाइयों को छूते हुए वे भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने में सफल हो.
उन्होंने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दिव्यांगता को खेल के सामने बाधा नहीं बनने दिया. जज्बा और हौसला हो तो बड़ी से बड़ी बाधा दूर किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण कार्यक्रम शुरू किया गया है. उसी क्रम में दिव्यांग जनों का टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का आयोजन हुआ, जो अद्भुत है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *