25 जनवरी को मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

अपरान्ह 1:00 बजे से जनपद, तहसील, विधान सभा स्तर व मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जायेगा

मतदाता दिवस पर इस बार थीम होगा “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”

  वाराणसी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिनांक 25 जनवरी को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम (Nothing like voting, I vote for sure) उपलब्ध कराते हुये अपरान्ह 1:00 बजे से जनपद स्तर, तहसील स्तर, विधान सभा स्तर, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जायेगा। जनपद स्तर विधान सभा स्तर तथा तहसील स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण निम्नवत है- राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25.01.2023 को जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों / विभागाध्यक्षों द्वारा पूर्वान्ह 11:00 बजे अधिकारियों / कर्मचारियों के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम का आयोजन।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जनपद मुख्यालय का कार्यक्रम कमिश्नरी आडिटोरियम में अपरान्ह 1:00 बजे से “मैं भारत हूँ” के गीत के साथ आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा शुभारम्भ किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ, मतदाता जागरूकता गीत, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग, रंगोली, वाद-विवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है एवं विजेता छात्र – छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधान सभा के 02-02 बी०एल०ओ० एवं एक-एक सुपरवाइजर को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। पहली बार बने युवा मतदाताओं एवं मतदाता सूची में पंजीकृत थर्ड जेण्डर मतदाताओं को बैज से सम्मानित किया जायेगा।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 384 पिण्डरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन ग्राम्यांचल महिला विद्यापीठ गंगापुर, मंगारी, वाराणसी में किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, रंगोली, रैली का आयोजन, कला प्रतियोगिता तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइर्जर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार समस्त बूथों पर बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 385 अजगरा (अ०जा० ) में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय चोलापुर, वाराणसी में किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, रंगोली, रैली का आयोजन, कला प्रतियोगिता तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइर्जर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार समस्त बूथों पर बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 386 शिवपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन तहसील सदर, वाराणसी में किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, गीत का आयोजन तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइर्जर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
इसी प्रकार समस्त बूथों पर बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 387 रोहनियां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जगतपुर डिग्री कालेज, वाराणसी में किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, कला प्रतियोगिता किया जायेगा। इसी प्रकार समस्त बूथों पर बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 390 वाराणसी कैण्टोमेन्ट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, रंगोली, रैली का आयोजन, कला प्रतियोगिता तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइर्जर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार समस्त बूथों पर बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 391 सेवापुरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजकीय महिला महाविद्यालय, भीषमपुर, वाराणसी में किया जायेगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, रंगोली, रैली का आयोजन, कला प्रतियोगिता तथा निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी० एल०ओ० एवं सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार समस्त बूथों पर बी०एल०ओ० द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त आज दिनांक 23 जनवरी, 2023 को अपरान्ह 1:00 बजे डा० सम्पूर्णानन्द स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में दिव्यांग मतदाताओं का 200 मीटर व्हील चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *