25 एवं 31 दिसंबर को सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे जलाने एवं मद्यपान पर प्रतिबंध लगाये जाने की हुई मांग

वाराणसी – 31 दिसंबर की रात्रि बडी मात्रा में धूम्रपान, मद्यपान, मादक पदार्थाें का सेवन करना, तेज आवाज के पटाखे जलाकर प्रदूषण करना, कर्णकर्कश ध्वनिवर्धक लगाना, अश्लील हावभाव कर नाचना, अपशब्द बोलना, लडकियों को छेडना-विनयभंग-बलात्कार आदि कुकृत्य होते हैं । 25 से 31 दिसंबर तक बडी मात्रा में पार्टियां होती है, जिस कारण कोरोना के संक्रमण की संभावना है । इस दृष्टी से क्रिसमस निमित्त 25 दिसंबर व ईसाई नववर्ष निमित्त 31 दिसंबर को होनेवाले सर्व प्रकार के सार्वजनिक समारोहों पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाए इस मांग हेतु वाराणसी के अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव, अपर पुलिस आयुक्त श्री. सुभाष चंद्र दुबे, अपर आयुक्त ( प्रशासन ) श्री. सीताराम गुप्त तथा सैदपुर ( जिला गाजीपुर ) के उप जिलाधिकारी श्री. ओम प्रकाश इन्हे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया ।

ज्ञापन देते समय हिंदू जागरण मंच के महामंत्री अधिवक्ता विकास तिवारी, जनार्दन सेवाश्रम के सचिव अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार चौबे, अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह, अधिवक्ता अविनाश कुमार, सनातन संस्था के प्रमोद गुप्ता एवं हिंदू जनजागृति समिति के प्रेम प्रकाश सिंह व राजन केशरी उपस्थित थे ।

*इस समय की गयी अन्य मांगे :*
1. इस रात्रि राज्य के प्रमुख पर्यटनस्थल, किले, ऐतिहासिक स्थल आदि सार्वजनिक स्थानों पर जाने हेतु रोक लगाई जाए ।
2. सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान-धूम्रपान एवं पार्टियां करने पर प्रतिबंध लगाया जाए ।

3. पुलिस के गश्ती दल नियुक्त कर इसका उल्लंघन करनेवालों पर कार्यवाही की जाए ।
4. आनेवाले 31 दिसंबर को राज्य के किले, पर्यटनस्थल, ऐतिहासिक व सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान, धूम्रपान, पार्टियां करना और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे जलाना प्रतिबंधित करने का आदेश दिया जाए । इन स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दल का नियोजन कर समाज की कुप्रवृत्तियों पर रोक लगाई जाए तथा नीतिमान समाज बनाने हेतु सहयोग किया जाए ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *