पहड़िया मंडी में कार्यालय के बाहर मंडी के किया गया धरना प्रदर्शन

वाराणसी: पहड़िया मंडी में कार्यालय के बाहर मंडी के आडतियों द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन। मंडी सचिव कार्यालय के बाहर आडतियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन| आडतियों ने पुलिस पर लगाया वसूली और वबदसुलूकी करने का आरोप।आडतियों ने मंडी सचिव और एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन।

मंडी समीती के अध्यक्ष हीरा लाल और रवि सिंह धर्मवीर मौर्या ने बताया की नो एंट्री वर्ष 2016 से ही फ्री है। परंतु पुलिस कर्मियों द्वारा मंडी के गेट पर आने वाले वाहनों से वसूली और उनसे बदसुलूकी भी की जाती है। इस प्रकरण को लेकर आज सभी आड़ती धरने पर बैठे थे। एडीएम को ज्ञापन सौंप कर वसूली और बदसुलूकी बंद कराने की मांग की है। एडीएम सिटी के आश्वाशन पर धरना हुआ समाप्त। जिसमे आढ़तीयगढ़ हीरा लाल मौर्या,शहीद भाई, धर्मवीर मौर्या,रवि सिंह धनंजय मौर्या,काशीनाथ गिरी, सूरज मौर्या, राजू प्रसाद,पृथ्वीसिंह इत्यादि लोग उपस्थिति रहे|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *