कपिलधारा में निर्धारित जगह पर सुलभ शौचालय न बनने पर लोगों में रोष

काशी के परंपरागत पंचकोश परिक्रमा कपिलधारा पंचम पड़ा में कथा स्थल की जगह पर सुलभ शौचालय सांसद निधि से बनाया जा रहा है। जिसका विरोध कई दिन से किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोग शुलभ शौचालय बनाये जाने का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि शुलभ शौचालय बनवाने के लिए आराजी संख्या 132 निर्धारित की गई है लेकिन वहां न बनाकर सर्वाधिक शौचालय धर्मशाला नंबर 6 के अंदर बन रहा है। जबकि धर्मशाला नंबर 6 के कुछ दूरी पर ही एक सुलभ शौचालय का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया गया था। परंतु देखरेख न होने की वजह से वह शौचालय अब जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर उस शौचालय को दोबारा सही तरीके से बनाकर जनता के लिए खोला जाए तो अन्य किसी शौचालय की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। संसद से भी निवेदन किया गया प्रशासन शासन से भी लेटर दिया गया निवेदन किया गया परंतु कोई निष्कर्ष अभी तक नही हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है की कथा स्थल के ठीक बगल में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। वहीं पंचक्रोशी परिक्रमा पर आए वाराणसी धर्मसंग दुर्गा कुंड के जगजीतन जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की कि इस जगह पर निर्माण न होकर उसके यथाचित स्थान पर निर्माण हो जिससे कि हमारे धर्म को कहीं आहत न पहुंचे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *