हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने सिगरा थाने का किया घेराव

वाराणसी। हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने रविवार दोपहर सैकड़ों समर्थकों के साथ सिगरा थाने का घेराव किया। कार्यकर्ता थाना परिसर में ही मौन रख कर धरने पर बैठ गए।

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी के पदाधिकारी के छोटे भाई को चाकू मारे जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 13 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने धरने पर बैठे हुए लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर कार्यकर्ता माने।

धरने पर बैठे हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के मंडल संयोजक योगेश विश्वकर्मा के छोटे भाई गुजराती गली सोनिया निवासी बृजेश विश्वकर्मा के अनुसार वह बीते 18 अक्टूबर को अपनी दुकान से घर जा रहे थे। रास्ते में आरोपी और उसके एक दोस्त ने पीछे से गले में गमछा डालकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया।

इसके बाद पेट में चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर वह भागे और 112 नंबर पर सूचना दिए। घटना के संबंध में उन्होंने 19 अक्टूबर को सिगरा थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ अब तक उचित कार्रवाई नहीं हुई। मुकदमा भी हत्या के प्रयास की धारा में न दर्ज कर सामान्य धारा में दर्ज किया गया था।

महानगर अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने हमे आश्वसन दिया है की आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अगर 24 घंटों में कार्रवाई नहीं हुई तो हम वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *