हवाई फायरिंग करने वाला अभियुक्त सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व  सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धितअभियुक्तहर्बेश सिंह बग्गा उर्फ इशू पुत्र चरणजीत सिंह बग्गा नि0 सी21/126 लाजपत नगर मलदहिया थाना सिगरा वाराणसी उम्र 35वर्ष को घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना वादी आकाश राज अरोड़ा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि मेरा भतीजा वंश राज अरोड़ा पुत्र , दीपक अरोड़ अपने कालोनी मे होली खेल रहा था कि मेरी कालोनी का रहने वाला हरवेश बग्गा उर्फ इशु बग्गा पुत्र चरनजीत सिंह बग्गा C 21/1-26 लाजपत नगर ,मेरे भतीजे आनावश्यक गाली गलौज करने लगा, मेरे भतीजे द्वारा जब उसके गाली का विरोध किया गया तो उसने माँ बहन की गन्दी गन्दी गाली देते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दिया तथा जान मारने की धमकी देने लगा। मौहल्ले के लोग मौके पर आकर बीच बचाव किए तथा सभी को हटाया बढ़ाया । उक्त घटना को मेरे भतीजे के मित्र चिराग, इशांत, आदि ने देखा । उक्त घटना का दृश्य कालोनी मे लगे CCTV कैमरे कैद है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *