वाराणसी। खुशियों की रौशनी से हो गुलज़ार,दिनों दिन बढ़े एक दूजे का व्यापार। इस सोच के साथ जिले के व्यापारी की तरफ से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव का आयोजन सिगरा स्थित लान में किया गया। शनिवार रात्रि वाराणसी व्यापार मंडल से सम्बन्ध काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गयी।
जहां व्यापारियों ने एक-दूसरे को हर्षोल्लास से दीपावली और आगामी डाला छठ की अग्रिम बधाई दियें। कार्यक्रम में सपरिवार शामिल हुए व्यपारियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। इसी के साथ व्यापार में आ रही दिक्कतों पर भी गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जन उद्योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता व महामंत्री गोविंद टाटा ने सभी को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से देश की अर्थव्यवस्था का आधार एमएसएमई सेक्टर धराशाई हो गया है।जिससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
पिछले वर्ष प्रतिदिन 40 व्यापारियों ने आत्महत्या की आज के परिवेश में ऑनलाइन व्यापार खुदरा व्यापारियों के लिए स्लो प्वाईजन का काम कर रहा है।रिटेल सेक्टर 43 करोड़ लोगों को रोजगार देने का निर्वाह कर रहा है सरकार को इन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुए ऑनलाइन रिपोर्ट पर रोक लगाकर खुदरा व्यापारियों के हित में काम कर आम जनमानस को राहत देनी चाहिए इन्हीं समस्याओं के समाधान में निम्नलिखित मांगों को लेकर 19 दिसंबर 2021 को रविंद्रालय लखनऊ में खुदरा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व महामंत्री रविंद्र जयसवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यापार से सभी फुटकर एवं खुदरा व्यापारी मूल रूप से अपने व्यापार से टूट रहा है।बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
युवा व्यापारी अपने परिवार की रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यापार के अलावा गलत दिशा में जा रहे हैं।हम सबको सबसे पहले अपने घर से ही ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार कर आपसी प्रतिस्पर्धा को भूलकर आसपास के जनमानस को उत्तम एवं उचित मूल्य पर विक्रय कर ई-कॉमर्स व्यापार को तोड़ना चाहिए। इस कड़ी में अजीत बग्गा ने बताया कि हम 19 दिसंबर को लखनऊ हो रहे खुदरा व्यापारी सम्मेलन में शामिल होकर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए चेताएंगे की व्यापारी समस्या व उत्पीड़न जल्द समाप्त नहीं हुआ तो आगामी 2022 के चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। काशी बिस्कुट कन्फैक्शनरी महामंत्री रमेश निरंकारी ने सरकार से मांग करते हुए अपने संबोधन में बताया कि 1000 से अधिक मूल्य के सामानों को ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगानी चाहिए।
ब्रांडेड व अनब्रांडेड की रेंज में व्यापारी पिसता जा रहा है।आवाम को भी समझना होगा कि लोकल व्यापारी ही अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ वैश्विक कोरोना महामारी में देश में अहम भूमिका निभाते हुए जनमानस का सहयोग किया था।आप सभी को भी हमारी आजीविका चलाने के लिए हमारे व्यापार में सहयोग करना चाहिए। मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ड्रग लाइसेंस को रिन्यू कराने में नए नियम लागू कर व्यापारियों को काफी दिक्कतें में डाल दिया है इसमें संशोधन कर समाधान करना चाहिए ताकि व्यापारियों को रिनुअल में दिक्कत ना आए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नन्हे जायसवाल,सुशील लखमानी,नूर एसान,ओम प्रकाश गुप्ता,दीप्तिमान देव,अरविंद जयसवाल,राजीव वर्मा,नंदलाल केशवानी,शाहिद कुरेशी,धर्मेंद्र सिंह,निशा अग्रवाल,सुनीता सोनी
,महिला अध्यक्ष प्रीति जायसवाल,गोपाल यादव,बृजेश पटेल,अमित मल्होत्रा सहित सैकड़ों व्यापारी सम्मिलित हुए।
विक्की मध्यानी।