सुशील पांडेय सपा के प्रत्याशी को विजय राजहँस मानव सेवा संस्थान का उत्तर प्रदेश का संघटन मंत्री बनाया है । जो अयोध्या जिला उत्तर प्रदेश विगत दिनों मे संस्था से हर पार्टी के लोग जुड़ रहे है।
मोहित शुक्ला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने अब सुशील नये संघटन मंत्री बने अपने वक्क्तव मे सुशील जी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय की अध्यक्षता मे इतनी बड़ी जिमेदारी मिली जो मेरे लिये सौभाग्य की बात है ।