रिपोर्ट – विनोद विश्वकर्मा
कंपनी के निर्देशक सचिन मिश्रा एवं प्रिय मित्र द्वारा उद्घाटन के कार्यक्रम पर भोले बाबा का रुद्राभिषेक एवं पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री माननीय दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु जी ने उद्घाटन के अवसर पर फीता काटकर नवीन कार्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कंपनी के निर्देशक श्री सचिन मिश्रा जी द्वारा मेडिकल कचरा निस्तारण और प्लास्टिक मुक्त का नारा देकर पर्यावरण की दृष्टि से भागीरथ प्रयास शुरू किया गया है।
उनके द्वारा सामाजिक और रचनात्मक कार्य से काशी को पर्यावरण की दृष्टि से निरंतर लाभ मिलता रहेगा। स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाने में माननीय नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र भ्रम राष्ट्रीय कब के प्रधान अध्यक्ष रविंद्र नाथ मिश्र, संस्कार अध्यक्ष श्री श्री दिवाकर जी महाराज, संचालन अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, एवं रजनी जायसवाल, कुशाग्र मिश्रा, संतोष कश्यप, राकेश गुप्ता, राजू राजभर, अनिल सिंह, सूर्यप्रकाश सेठ, सुजित, सुधीर मिश्र आदि सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।