वाराणसी| लगातार सिलेंडर के मूल्यों में में हो रही वृध्दि पेट्रोल व अन्य चीजों खाघ सामग्रियों के दामों में हो रही वृध्दि के खिलाफ जन जन तक सरकार के वादा खिलाफी का आवाज पहुचाने के उद्देश्य से आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोनिया गांधी के निर्देश पर विरोध प्रदर्शसन किया गया |
जिसमें सिलेंडर पर माला पहना कर घंटा घड़ियाल बजा कर इसी क्रम में गोला दीनानाथ मंडी में चेयर मैन दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया मंहगाई के खिलाफ नारे बाजी की गई मूल्य वृद्धि कम करने के लिए आवाज वुलन्द किया गया जुलूस विभिन्न मार्गों से घुमा कर गोला दीनानाथ बाबा व हनुमान जी मन्दिर पर जाकर समाप्त हुआ जहाँ सरकार के सदबुध्दि की प्रार्थना की गयी इस अवसर पर दिलीप जायसवाल ,मनोज बर्मा,विपिन पाल, राजू शर्मा ,डॉक्टर अमीन अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।