वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 319/22 व 339/22 धारा 392/411 आईपीसी थाना सिगरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त इरसाद उर्फ लाली पुत्र गुलाम रसूल नि0 म0नं0 ए23/58 मोहल्ला सूगागढी मछोदरी थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष, सोनू पूत्र गुलाम मोहम्मद निवासी म0न0 ए23/58 सुग्गागढी मछोदरी थाना आदमपुर को सम्मो माता मन्दिर के पास थाना सिगरा वाराणसी से व कासिफ अली पुत्र असलम अली उम्र 19 वर्ष नि0 म0नं0 ए33/74बी ओमकालेश्वर कोयला बाजार मछोदरी Ps आदमपुर वाराणसी को दालमण्डी थाना चेतगंज वाराणसी से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।