सावधान: दो हजार रुपये के नोट बदलने का कल अंतिम तिथि, जानें क्या है गाइडलाइन?

दिल्ली: 2,000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने की समय सीमा सिर्फ दो दिन दूर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को इन नोटों को वापस लेने का आदेश दिया था, जिससे लोगों को अपने 2,000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। ऐसे में आज 29 सितंबर को देश के कई शहरों में 2,000 हजार रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक देश के कुछ शहरों में आज 2,000 हजार रुपये के नोट नहीं एक्सचेंज किए जाएंगे। गणेश चतुर्थी और ईद-उल-मिलाद की वजह से मुंबई समेत देश के कई शहरों में आज बैंक का हॉलीडे है। जिसकी वजह से बैंक में कोई काम नहीं होने वाला है। तो आइए जानें किन-किन शबरों में आज बंद रहेंगे बैंक?
रिपोर्ट के मुताबिक ईद-ए-मिलाद को लेकर बैंक की छुट्टी 28 सितंबर गुरुवार को होनी थी लेकिन आरबीआई के फैसले के बाद इसको कैंसिल कर दिया गया था और 29 सितंबर यानी आज शुक्रवार को छुट्टी दी गई है। इसलिए आज बैंक कई शहरों में बंद रहेंगे। हालांकि आपको बता दें कि इस फैसले का असर सिर्फ महाराष्ट्र के जिलों में ही देखने को मिलेगा। देश के बाकी शहरों में आप 2000 के नोट एक्सचेंज कर सकते हैं।

RBI ने को क्यों लेना पड़ा ये फैसला असल में महाराष्ट्र सरकार ने ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी को एक दिन आगे बढ़ा दिया था, यानी ईद मिलाद-उन-नबी की छुट्टी जो 28 को मिलने वाली थी, वो सभी को 29 सितंबर को मिली है। गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर अनंत चतुर्दशी की ऑफिशियल स्टेट होलीडे एक ही दिन पड़ रहा था। इन दोनों त्योहारों के लिए महाराष्ट्र में विशाल जुलूस निकाले जाते हैं। ऐसे में जब महाराष्ट्र सरकार ने छुट्टी आगे बढ़ाई तो आरबीआई ने भी राज्य में बैंकों की छुट्टी को 29 सिंतबर को कर दिया। इसलिए महाराष्ट्र के सभी जिलों में आज बैंक बंद रहेंगे और वहां 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज नहीं किए जा सकेंगे। महाराष्ट्र के अलावा गंगटोक और जम्मू-श्रीनगर में भी बैंक बंद रहेंगे। जिसकी वजह से वहां भी 2000 के नोट नहीं बदले जाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *