वाराणसी : जनपद के भेलुपूर थाना अन्तर्गत रानीपुर बस्ती के श्री राम नगर बसवारी क्षेत्र नगर निगम की संपत्ति को अवैध कब्जा का आरोप लगाकर रानिपुर संघर्ष समिति ने सिगरा स्थित नगर निगम कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने पत्रक सौंपा। इस दौरान लोगो का कहना था की नगर निगम की बंजर जमीन है। जिसको कुछ लोगो को द्वारा कब्जा किया जा रहा है।
रानिपुर संघर्ष समिति ने के अध्यक्ष विकास चन्द्र तिवारी ने बताया की
सम्पत्ति रजिस्टर मौजा रानिपुर में उल्लेखित है । इस प्रकरण को मैने अपने 2006 से 2011 के पार्षद कार्यकाल में इसको मुक्त कराने की मांग किया था । वर्तमान में अवांछनीय तत्वो द्वारा बार-बार कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। 28 दिसम्बर को कब्जा किया जा रहा था, नागरिको के द्वारा मिले सूचना पर मैने नगर आयुक्त को मोबाइल से सूचना दिया स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे को रोक दिया गया । स्थलिय निरीक्षण कराकर उसको निगम द्वारा अधिग्रहण किया जाये ।
रानीपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष विकास चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय स्थित नगर आयुक्त को पत्रक सौंप बंजर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पत्रक सौंपा गया।