समाजवादी पार्टी ने जारी की 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, रमाकांत दुबे को भी टिकट

लखनऊ, 27 जनवरी: समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में इटवा से लेकर आजमगढ़ सीट तक के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है। गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर यादव को टिकट दिया गया है जबकि कुर्सी से राकेश वर्मा को टिकट दिया है। वहीं फूलपुर पवई से रमाकांत दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है।

सपा की तीसरी लिस्‍ट में सबसे दिलचस्‍प नाम दारा सिंह चौहान का है। दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है। वह हाल ही में बीजेपी छोड़ कर सपा का दामन थामा था।चिल्लूपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट मिला है। फैजाबाद के गोसाईगंज से अभय सिंह को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखरपुर की सात विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि गोरखपुर सीट पर किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं घोषित किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *