वाराणसी 11 जनवरी चुनाव आचार संहिता का पालन करने मे रोडवेज विभाग निष्क्रीय है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के पश्चात भी रोडवेज विभाग की इलेक्ट्रॉनिक बसे धडल्ले से योगी मोदी का फोटो लगाकर बेखौफ दौड़ाई जा रही है
*सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा* ने रोडवेज के डिपो *आर एम* से फोन कर कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने पर भी धडल्ले से इलेक्ट्रॉनिक बसो पर योगी मोदी का फोटो अभी तक नही हट सका।
*आर एम ने सपा महानगर अध्यक्ष* से कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने पर मै निर्देश अधिनस्थ अधिकारीयो को फोटो हटाने का दे चुका हूॅ श्री शर्मा ने आर एम से कहा कि अभी भी डिपो से निकलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बसो पर फोटो लगा हुआ है
सभी इलेक्ट्रॉनिक बसो को चिन्हित कर तत्काल फोटो हटाए जाने की मांग किया अगर फोटो नही हटाया गया तो सपाई चुनाव आयोग से लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।