21 जनवरी को ‘रन फार जी20’ का आयोजन होगा-एस. राजलिंगम
वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में आगामी 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित संदेश जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए स्टेक होल्डर्स, सभी सरकारी विभागों, विभिन्न संगठनों नागरिक सुरक्षा, एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ सिविल सोसायटी, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल आदि कि सहभागिता सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में 05 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जनपद में पूर्वाह्न 11:00 बजे से कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला बनाने एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ब्लाक, तहसील तथा जनपद स्तर पर भी सम्पन्न कराने के साथ ही सड़कों पर पुलिस सिक्योरिटी पहले से सुनिश्चित कराया जाय। 21 जनवरी को रन फार जी-20 का भी आयोजन किया जायेगा। ये दौड़ रूद्राक्ष से भारत माता मंदिर तक किया जायेगा। सड़क सुरक्षा के इस कार्यक्रम की सहभागिता अधिक से अधिक लोगों द्वारा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया जा सके।