वाराणसी। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान वेग के नेतृत्व में थाना स्थानीय की समस्त पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना चितईपुर क्षेत्र के सुंदरपुर करौदी चितईपुर सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही किया गया । फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।