संकटमोचन मंदिर के महंत के घर हुई करोड़ों रुपए के चोरीको पुलिस ने किया पर्दाफाश छह अभियुक्त हुए गिरफ्तार पुश्तैनी गहने और कैश गायब, CCTV में झोला लेकर जाते दिखे थे चोर

घर का नौकर ही निकाला मास्टरमाइंड, करोड रुपए के जेवरात सहित नगदी को दोस्तों के संग मिलकर दिया था घटना को अंजाम

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के ठीक गंगा घाट किनारे तुलसी घाट पर काशी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू में प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्रा का आवास है. आवास से चंद कदम की दूरी पर अस्सी पुलिस चौकी भी है, फिर चोरों ने बेधड़क वारदात कर फरार हो गए

वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्रा के घर करोड़ों रुपये की चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि महंत के घर से तीन पीढ़ियों के पुश्तैनी गहने और कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इसकी खबर महंत को तब लगी जब उनके घर के नौकर ने उन्हें फोन से इसकी सूचना दी. जिसके बाद महंत ने दिल्ली से वापस आकर चोरी की शिकायत संबंधित भेलूपुर थाने की पुलिस में दी.

इसके बाद वाराणसी के भेलूपुर थाना में मुकदमा दर्ज करने के बाद वाराणसी पुलिस ने छानबीन शुरू की भेलूपुर पुलिस ने घर के नौकरों से पूछताछ की इस दौरान नौकरों के मिलीभगत होने की जांच सामने आई जिसके पश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की चोरी की अंजाम देने में घर के ही नौकर ने बाकायदा प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया अपने दोस्तों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के जेवरात को लेकर फरार होने की कोशिश की अभियुक्त द्वारा माल को आपस में बांटे जाने के बाद दूर भगाने की फिराक की सूचना मिलने पर वाराणसी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर शामिल 6 अभियुक्तको पुलिस ने देर रात थाना रामनगर के टेंगरामोड पर बदमाश व पुलिस के बीच मुड़भेड के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की अभियुक्ततो के निशान देही पर पुलिस ने 2 करोड़ के ऊपर के जेवरात जो घर से लूटे हुए थे व ₹3 लख रुपए नगद बरामत करने में पुलिस ने सफलता हासिल की

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *