वाराणसी।श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में शारारिक शिक्षा बिभाग द्वारा खेल कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शारीरिक शिक्षा विषय का अध्ययन करने वाली तथा अन्य विषयों का अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए साथ ही शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया,जिसका उदघाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने किया और कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेल भावना से खेलना चाहिए।जिसमें जीत हार से ज्यादा सहयोग और सदभाव का भाव होना चाहिए।
रस्साकसी में शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राएं अन्य विषय की छात्राओं पर भारी पड़ी।शिक्षिकाओं ने भी कुर्सी दौड़,सहित अन्य में प्रतिभाग कर अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को परखा।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डॉ सुमन मिश्र,मुख्य कुलानुशासक डॉ अर्चना सिंह,अम्बेडकर अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ कुमुद सिंह,क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ नन्दिनी पटेल,डॉ रुचि त्रिपाठी,सामुदायिक सेवा केंद्र निदेशक डॉ नीलू गर्ग, डॉ भावना शर्मा,लेफ्टिनेंट उषा बाल चंदानी,डॉ शालिनी श्रीवास्तव,रितेशनी मिश्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा सौम्या सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ मृदुला व्यास ने किया।