राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
(विक्की मध्यानी)
वाराणसी। पांडेयपुर पहड़िया स्थित 95 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय में 34वां स्थापना दिवस धुम-धाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस स्थापना दिवस के सुअवसर पर बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष ने देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दरम्यान उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि 95 वीं वाहिनी की स्थापना01/04/1988 को समूह केंद्र मोकामाघाट,बिहार राज्य में हुई थी। अपने कार्यकाल में इस वाहिनी ने आंतरिक सुरक्षा के दौरान नक्सलवाद,आतंकवाद, ,कानून व्यवस्था और चुनाव ड्यूटी में अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए दिनांक 20/07/2007 से काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा हेतु वाराणसी में तैनात हैं। इसके पश्चात वाहिनी मुख्यालय अस्पताल में सुरेन्द्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने रक्तदान किया।
बटालियन में दिनभर उत्सव का माहौल रहा।शाम में 95 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल (राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश स्टांप व न्यायालय शुल्क और पंजीयन*) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं इस कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, यही एक ऐसा संगठन है जिसके जवान देश की आंतरिक सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर श्री राकेश कुमार,डीआईजी समूह केंद्र चंदौली, डीएफओ श्री महावीर कौजालगी , डीआरएम श्री रामाश्रय पांडेय ,श्री श्री मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट 11बटालियन एनडीआरएफ, डा. दिव्या सिंह डायरेक्टर संत अतुलानंद रेसिडेंटल अकादमी, डा. सौरव मौर्या ,साधना फाउंडेशन, डा. अजय तिवारी ,श्री शिवशरण पाठक श्री कुंवर अभिषेक सिंह ,श्रीमति प्रीत साहू, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रात होते ही युवाओं ने आकर्षक वेशभूषाओं में मनमोहक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। देशभक्ति गीत संगीत से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर युवाओं ने समा बांधा।कार्यक्रम में संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।आखिर में सभी स्पर्धाओं की विजेता टीम और कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया। इन सभी आयोजनों में कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने हमे सहयोग किया है जिसमें प्रमुखतः श्री आदित्य गुप्ता(मैनेजिंग डायरेक्टर अवंतिका आटोमोटर्स ग्रुप रॉयल एनफील्ड , अभिषेक जालान (मैनेजिंग डायरेक्टर जालान ग्रुप )साधना फाउंडेशन, श्रीमती श्रुति जैन (बहू बेटी फाउंडेशन), आर एन यादव (अरुणोदय फाऊंडेशन) है।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री अनिल कुमार वृक्ष, सीएमओ डाक्टर श्रीकृष्ण जायसवाल,द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट महेंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या में अधिकारी जवान और उनके परिवारिक सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।