वाराणसी। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही पुलिस द्वारा लगतार हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में डीसीपी काशी ज़ोन के नेतृत्व में ज़ोन में चलाये जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान में चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने हड़हा सराय में दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
इस सम्बन्ध में चौक निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में 17 जनवरी की शाम 5 बजे के बाद सब इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, कांस्टेबल मोहम्मद हफीज, सब इन्स्पेक्टर प्रीतम तिवारी, फैंटम 16 के कर्मचारीगण कांस्टेबल संजय कुमार चौहान व कांस्टेबल सुशांत कुमार गुप्ता द्वारा सराय हडहा गली में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। उसकी जामा तलाशी में उसके पास छोटे छोटे पैकेटों में नाजायज गांजा वजन 1 किलो 100 ग्राम बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सैय्यद आरिफ निवासी CK 46/5 हड़हा सराय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 36 वर्ष बताया