शाइन सिटी फर्ज़ीवाड़ा प्रकरण में करोड़ों के घोटाले का आरोपी आर्यन भार्गव (बंगाल) से गिरफ्तार

कोलकाता के निकट हावड़ा में छुपकर रह रहा था एक रिश्तेदार के घर ।

कोलकाता से 100 किलो मीटर नवद्वीप धाम से ट्रेन से लौटते वक़्त पुलिस के शिकंजे में फंसा ।

फिल्मी अंदाज में नाटकीय ढंग से चलती ट्रेन में लिया गया हिरासत में ।

GRP Bandel (बंगाल) में दाखिल कर सड़क मार्ग से टीम ला रही है आरोपी *आर्यन* को वाराणसी ।

वाराणसी के न्यायलय में पेश किया जाएगा आरोपी *आर्यन* को ।

वाराणसी कमिशनरेट के तेज़ तर्रार युवा क्राइम ब्रांच एवं सिगरा पुलिस की टीम को मिली कामयाबी ।

CP ने पूरी टीम को 50 हज़ार रुपये इनाम स्वीकृत किया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *