वाराणसी। शाइन सिटी कंपनी के निदेशकों पर मुकदमों की सूची बढ़ती जा रही है। महमूरगंज क्षेत्र की एक महिला ने भी कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध के आदेश पर कंपनी के सीएमडी समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कैंट थाने में दर्ज कराया है।
गाजीपुर के झोटना, बेलहरा की मूल निवासी गीता मिश्रा महमूरगंज क्षेत्र में रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी के लोगों ने रोहनिया सहित दो जगहों पर प्लाट दिलाने के नाम पर 15 लाख एक हजार दो सौ रुपये कई किस्तों में ले लिए। साथ ही उनकी पुत्री सपना मिश्रा से भी इधर उधर की बात कर एक लाख 95 हजार रुपये ठग लिए गए।
महिला का आरोप है कि कई माह बीतने के बाद भी प्रापर्टी पर कोई कब्जा दखल नहीं दिया गया। इसके बाद शाइन सिटी के कार्यालय में संपर्क किया गया तो धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इस पर भुक्तभोगी ने अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया गया। कंपनी के एजेंट रितेश प्रजापति, सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम व अभिषेक कुमार सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है