शाइन सिटी करोड़ों के घोटाले में एक और वांछित *मीरा श्रीवास्तव* झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार

मीरा श्रीवास्तव कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी है, वाराणसी के एक नामी स्कूल में टीचर रही है ।

वाराणसी पुलिस द्वारा प्रदेश के बाहर की ये चौथी गिरफ्तारी है ।

पहले बिहार, बंगाल, राजस्थान और अब झारखंड ।

वाराणसी कमिशनरेट का *अन्तर राज्यीय* अभियान लगातार जारी है ।

धनबाद के थाना धनबाद इलाके से हुई गिरफ्तारी, लिखा पढ़ी जारी ।

धनबाद से वाराणसी लाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

CP ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹50 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *