वाराणसी: अपर पुलिस आयुक्त एस० चन्नप्पा द्वारा विभिन्न विभागों व आटों टोटों यूनियन के सदस्यों के साथ हुयी मीटिंग के पश्चात लिये गये सर्वसम्मति से निर्णय के अनुक्रम में तीन दिवस जागरूक करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद बिना परमिट या बाहर के परमिट वालों आटों, बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने, तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाना, सार्वजनिक स्थान पर खतरनाकक ढंग से वाहन को पार्क करना, चार पहिया वाहन के ड्राइवर तथा आगे के सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग न किया जाना, दोष पूर्ण नम्बर प्लेट या बिना नम्बर के वाहन चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना एवं यातायात के विभिन्न नियमों का उल्लघन करने वालों वाहनों के विरूद्ध शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस उपायुक्त यातायात विक्रान्त वीर एवं अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात राजेश कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापक कार्यवाही की गयी और मोटर वाहन अधिनियम की धारा में चालान करते हुए कुल 831 वाहनो का चालान व 2035 वाहनों के कागजात चेक किया गया और बिना परमिट के 56 आटों को यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सीज किया गया आज हुयी कार्यवाही से यातायात के सुधार के रूप किया गया है, जिससे शहर में आनावश्यक अवैध डग्गेमार वाहनों पर अंकुश लगाये जा सके और यातायात की सुगम व्यवस्था सुदृढ की जा सकें। इसी प्रकार अगले सप्ताह से फिटनेस समाप्त शुदा वाहनों के विरूद्ध आवाश्यक कार्यवाही की जायेगी।