शहर दक्षिणी कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने राजघाट से पंचगंगा घाट तक किया जनसंपर्क

वाराणसी । शहर दक्षिणी 389 की कांग्रेस प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को सुबह से जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने राजघाट से पंचगंगा घाट तक जनता से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने और वोट डालने की अपील की।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठा रही है जो वर्तमान में ज्वलन्त समस्या है। कांग्रेस राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ा रही। इसी का परिणाम है कि मैं शहर दक्षिणी से चुनाव लड़ रही हूं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से समाज में महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी। कांग्रेस ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। इससे समाज का भी भला होगा।

उन्होंने आगे कहा कि काशी की इस बेटी को जीताइए और दक्षिणी विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाइए।
इस दौरान आर्किटेक्ट मुदिता कपूर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे सदस्य शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *