अरवल : एक बाप पर घिनौनी करतूत का आरोप लगा है। इल्जाम है कि बीवी की मौत के बाद कुकर्मी ने अपनी बेटी को ही बीवी की तरह रखने लगा। जब बेटी ने इसका विरोध किया तो गोली मारकर उसकी जान ले ली। यह सनसनीखेज घटना बिहार के अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव से सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
भाग रहे बाप को ग्रामीणों ने दबोचा
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मकेश्वर की पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद मकेश्वर अपनी बेटी को ही बीवी बनाकर रखने लगा। लड़की कुछ दिन उसके साथ रही, लेकिन जब उसे समझ आया कि ये सब गलत है, तो वह घर से अलग होकर अरवल में एक किराये के मकान में रहने लगी। जब लड़की अपना कुछ सामान लेने घर आई तो बाप ने उसे रोकने की कोशिश की। बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। जब बेटी नहीं मानी तो बाप ने उसे गोली मार दी। आरोपी बाप मकेश्वर साइकिल से हथियार के साथ भागने लगा। जैसे ही ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी, उन्होंने उसका पीछा किया और बख्तारी गांव की सीमा पर अलावलचक के पास उसे दबोच लिया।
आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान से बात की और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस घटना के बाबत अरवल के एसपी राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है