वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट कर रही है पेश , कहा 3 सालों में 400 वंदे मातरम ट्रेन चलाई जाएगी…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट कर रही है पेश , कहा 3 सालों में 400 वंदे मातरम ट्रेन चलाई जाएगी…

-लोकसभा में बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण

-वैक्सीनेशन अभियान से लाभ हुआ – वित्त मंत्री

-25 साल का बुनियादी बजट पेश कर रहे-वित्त मंत्री

-निजी निवेश को बढ़ाना लक्ष्य- वित्त मंत्री

-गरीबी मिटाने की कोशिश कर रहे-वित्त मंत्री

-30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता

-एअर इंडिया का विनिवेश पूरा किया गया

-इस बजट में अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट

-ये युवा,किसानों,महिलाओं का बजट- वित्त मंत्री

-बजट में सरकार के इरादे को दर्शाया गया-वित्त मंत्री

-अमृत काल में निर्धारित लक्ष्य हासिल करेंगे-वित्त मंत्री

-एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा – वित्त मंत्री

-विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान-वित्त मंत्री

-भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही- वित्त मंत्री

-3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें-वित्त मंत्री

-एक साल में 25 हजार किमी हाईवे बनेगा

-PM गति शक्ति मिशन से मजबूती मिलेगी-वित्त मंत्री
-केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा देंगे

-MSP पर किसानों से खरीद की जाएगी-वित्त मंत्री।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटी: 

19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में अब यह 1907 रुपए का मिलेगा। नई कीमत आज से ही लागू हो गई है।

विमानों के ईंधन के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी..

बजट से पहले एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी विमानों के ईंधन के दाम में रिकॉर्ड 8.5% की बढ़ोतरी हुई है। ईंधन के दाम बढ़ने पर हवाई किराया भी बढ़ सकता है।

-आईटी और निजी सेक्टर को बढ़ावा देंगे- वित्त मंत्री
-किसानों से रिकॉर्ड खरीद की जाएगी – वित्त मंत्री
-साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित- वित्त मंत्री
-तिलहन उत्पादन बढ़ाने का अभियान- वित्त मंत्री
-ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर- वित्त मंत्री।

-5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा- वित्त मंत्री
-सिंचाई-पेयजल सुविधा बढ़ाने पर जोर- वित्त मंत्री
-16 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी – वित्त मंत्री
-क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता – वित्त मंत्री।

-युवाओं के कौशल का विकास करेंगे- वित्त मंत्री
-डिजिटल सर्विस पर जोर देना प्राथमिकता-वित्त मंत्री
-हर एक चुनौती के लिए हम तैयार हैं – वित्त मंत्री।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *