वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव में मायके में रह रही सुमन यादव (24) ने रविवार को फांसी लगा कर जान दे दी। सुमन ने सुसाइड नोट में पति की दूसरी शादी करने की बात लिखी है। पुलिस ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार पांडेय सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने मौके का निरीक्षण कर जांच पड़ताल भी की।
सुसाइड नोट में सुमन ने लिखा है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसे न्याय नहीं मिला, इस वजह से वह जान दे रही है। उगापुर गांव निवासी ओम प्रकाश यादव की बेटी सुमन की शादी तीन साल पहले गाजीपुर जिले के खानपुर थाना के गोपालपुर गांव निवासी संदीप यादव के साथ हुई थी।
ओमप्रकाश यादव का आरोप है कि बेटी को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था और पति की दूसरी शादी करने के लिए भी धमकी दी जाती थी। घटना से आहत सुमन ने एक सुसाइड नोट लिखने के बाद घर मे फांसी लगा ली। इसमें सुमन ने कानून के अंधा होने की भी बात लिखी है