वाराणसी विधानसभा के प्रत्याशियों के अब तक के रुझान, वाराणसी कैंट उत्तरी सेवापुरी अजगरा रोहनिया में भाजपा आगे, दक्षिणी से सपा गठबंधन आगे, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पिंडरा से आगे

अब तक की मतगणना के बाद उत्तरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री रविंद्र जायसवाल 3020 वोट से आगे

वाराणसी दक्षिणी से सपा आगे

किशन दीक्षित 7124 वोट पाकर पहले स्थान पर

बीजेपी के नीलकंठ 1670 वोट पाकर दूसरे स्थान पर

वाराणसी

पहले चरण में अजगरा(सु)विधानसभा प्रत्याशी

1-त्रिभुवन राम (बीजेपी) 4003

2-सुनील सोनकर (सुभासपा,सपा गठबंधन)3366

3-रघुनाथ चौधरी (बीएसपी)1443

सेवापुरी

नीलरतन पटेल -3678

सुरेंद्र पटेल सपा -2840

अरविंद कुमार त्रिपाठी – 879
*अजगरा विधानसभा में पहले राउंड के गड़ना के बाद बीजेपी के उम्मीदवार टी राम4003वोट पाकर सबसे आगे दूसरे नंबर पर सपा सुभासपा गठबंधन सुनील सोनकर 3096 वोट पाकर दूसरे नंबर पर तीसरे नंबर पर बीएसपी के रघुनाथ चौधरी 1400 मत पाकर…*

पिंडरा विधानसभा से शुरू से लेकर अब तक कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय आगे चल रहे हैं

*दक्षिणी विधानसभा में किशन दीक्षित सबसे आगे*

पहले राउंड के गिनती के बाद दक्षिणी विधानसभा से सपा के कामेश्वर दीक्षित उर्फ किशन दीक्षित नीलकंठ तिवारी से  6000 वोट से आगे चल रहे हैं
*रोहनिया विधानसभा* से  प्रथम चरण की गिनती में अरुण पटेल को 1357 अभय पटेल को 2401 और राजेश्वर बटन को 295 अभी तक के गिनती में प्रथम चरण के गिनती म वोट मिली है रोहनिया विधानसभा में नोटा को 0 मिला हुआ है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *