वाराणसी: तपती गर्मी को देखते हुए लिया गया निर्णय, तपती गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार पाठक ने सोमवार देर रात पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। विभाग के ओर से जारी पत्र में बताया गया कि यह आदेश समस्त परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा। हालांकि विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों का किसी भी तरह का अवकाश नहीं होगा।