उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। वाराणसी में भी लोकतंत्र के इस उत्सव में सुबह से ही जनता ने भागीदारी शुरू कर दी है। लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथों तक जा रहे हैं। वाराणसी में निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक कुल43.76 प्रतिशत मतदान हुआ|
384 पिण्डरा 44.69 %
385 अजगरा 44.03%
386 शिवपुर 46.1%
387 रोहनिया 43.3%
388 वाराणसी उत्तरी 42.52%
389 वाराणसी दक्षिणी 43.63%
390 वाराणसी कैण्ट 40.7%
391 सेवापुरी 46.2%
जनपद का कुल प्रतिशत 43.76%