वाराणसी में 23 दिसंबर को है फिर PM मोदी का दौरा, करखियांव में करेंगे किसानों की जनसभा को संबोधित, अमूल प्लांट का करेंगे शिलान्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसम्बर को दोबारा अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे है। दिसंबर के महीने में पीएम का यह दूसरा दौरा है। काशीवासियों को विश्वनाथ धाम की सौगात देने के बाद, अब अपने दूसरे दौर में किसानों से सीधा संवाद करेंगे। पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए करखियांव स्थित सभास्थल पर जाएंगे। 

रैली प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी मुन्ना का कहना है कि शहंशाहपुर में होने वाले पीएम के कार्यक्रम के स्थगित होने से वह अब सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से पहुचेंगे। करखियांव स्थित अमूल प्लांट के शिलान्यास व जनसभा की तैयारियों में गुजरात के आणंद से बनास प्राइवेट लिमिटेड (अमूल) की टीम भी जुट गई है। अमूल के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपिन पटेल, सीओ कामरान चौधरी और तहसीलदार विकास पांडेय के साथ व्यवस्था पर चर्चा करते दिखे।
*पीएम आवास के लिए खेवसीपुर में मिली 5 बीघा जमीन
 
वीडीए को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए खेवसीपुर गांव में पांच बीघा जमीन मिली है। कपरफोरवा गांव के पास मिली यह जमीन ग्राम समाज की है। अराजीलाइन ब्लॉक के खेवसीपुर गांव में इस जमीन का सर्वेक्षण हो चुका।
*दो सालों में बनेगा 500 करोड़ का प्लांट बनाने का लक्ष्य
 

अमूल के वरिष्ठ महाप्रबंधक विपिन पटेल के अनुसार 500 करोड़ की लागत से बनने वाला प्लांट डेढ़ से दो वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसके बनने से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा। इस प्लांट के बनाने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पूर्वांचल के 5 हज़ार लोगों को रोज़गार मिलने की संभावना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *