महिला व बच्चे को बचाने के लिए डिवाइडर पर चढ़ी कार ड्राइवर हुआ घायल
वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत फातमान रोड पर रात 9:00 बजे के आसपास सिगरा से फातमान होते हुए मलदहिया की ओर आ रही एक चार पहिया वाहन i10 कर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी जिसकी वजह से मौके पर ड्राइवर राकेश घायल हो गया इसके बाद मौके पर भारी भीड़ और लंबी जाम लग गई इसके बाद अफरा तफरी का माहौल मलदहिया स्थित फातमान रोड पर दिखाई पड़ा मौके पर पुलिस के जवान पहुंच कर जाम को खत्म कराया व घायल ड्राइवर को निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु ले गए सिगरा से मलदहिया की ओर आ रही i10 कर के सामने अचानक एक महिला व एक बच्चे के आ जाने पर चालक ने महिला को बचाने के प्रयास करने पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई जिसके बाद चार पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ घायल राकेश यादव अस्पताल को निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया