वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। वाराणसी में भी लोकतंत्र के इस उत्सव में सुबह से ही जनता ने भागीदारी शुरू कर दी है। लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथों तक जा रहे हैं। वाराणसी में निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक कुल 21.19 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें सबसे अधिक 23.06 प्रतिशत मतदान सेवापुरी विधानसभा में हुआ है। वहीं दक्षिणी विधानसभा में सबसे कम 17.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वाराणसी में सुबह 11 बजे तक आठों विधानसभाओं में मत का प्रतिशत –
384 पिण्डरा 22.2 प्रतिशत
385 अजगरा 23.5 प्रतिशत
386 शिवपुर 21.9 प्रतिशत
387 रोहनिया 21.9 प्रतिशत
388 वाराणसी उत्तरी 21.21 प्रतिशत
389 वाराणसी दक्षिणी 17.36 प्रतिशत