भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के माध्यम से वाराणसी नगर में आम जन मानस के आवागमन हेतु सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के अंतर्गत भारत के प्रथम रोप-वे कि स्थापना की जा रही है। परियोजना की मुख्य विशेषताएँ निमन्वत है-
- प्रस्तावित रूट गोदोलिया से कैंट रेलवे स्टेशन के मध्य रथयात्रा एवं साजन तिराहा होते हुये
- प्रस्तावित रूट की लंबाई 3.65 कि.मी.
- प्रस्तावित यात्रा समय (एंड-टू-एंड) 15 मिनट
- केबल कार संख्या एवं विवरण कुल 220 केबल कार-प्रत्येक 10 व्यक्तियों की क्षमतायुक्त – प्रत्येक 90 से 120 सेकेंड के अंतराल पर
- क्षमता एक तरफ से एक समय में 4500 व्यक्तियों को यात्रा की सुविधा
- कुल प्रस्तावित स्टेशन कुल 05 की संख्या में भू-स्तर से 11 मीटर ऊंचाई पर- प्रत्येक स्टेशन वाराणसी / काशी की स्थानीय थीम एवं संस्कृति पर आधारित
- कुल परियोजना लागत रु. 410.30 करोड़
वाराणसी नगर में गोदोलिया रथयात्रा साजन तिराहा होते हुये वाराणसी कैंट स्टेशन तक प्रस्तावित 3.65 कि.मी. लंबे रोप-वे की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर स्थापना हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण हेतु निविदा जारी की गयी थी, निविदा में किसी भी निविदाकर्ता द्वारा आवेदन न करने के कारण निविदा की अन्तिम तिथि को बढ़ाते हुये 31.03.2022 कर दिया गया है।