वाराणसी। बीएचयू लैब से रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 606 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 191 मरीज और कोविड अस्पताल से 1 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4490 पहुंच गई है।
आज मिले संक्रमित मरीज़ों में से 603 मरीज होम आईसोलेशन और 3 मरीज़ों को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में वर्तमान में 18 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में कोविड पॉजिटिविटी रेट 10.42 है।
वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है। इस दौरान अब तक 248747 जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 4490 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 699 मरीज होम आइसोलेशन और 5 मरीज़ अस्पताल में स्वस्थ हो चुके हैं।