एचआरडी संस्थान वाराणसी एवं श्री शिव काशी सेवा समिति वाराणसी के आयोजन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के 3 वर्षों के सफल आयोजन के बाद यह चौथा वर्ष है आयोजन प्रतिनिधि श्री अखिलेश कुमार एवं श्री राकेश बर्धन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में प्राथमिक स्तर से ही प्रतियोगिता की भावना पैदा करना तथा उसकी तैयारी से संबंधित जानकारी देना है प्रतियोगिता कक्षा 3 से कक्षा 10 तक तीन वर्गो में आयोजित की जाती है आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 है
लिखित परीक्षा 16 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 के बीच होगी परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर सजीव मंचन (Live Quize)के लिए प्रत्येक वर्ग से 12 -12 प्रतिभागियों का चयन किया जाता है विजेता तथा उपविजेता को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए जाते हैं इस वर्ष एक जैकपॉट पुरस्कार साइकिल प्रस्तावित है सजीव मंचन लाइव क्वीज रविवार दिनांक 16 जनवरी 2022 को होगा अधिक जानकारी के लिए संस्था के सचिव अजय यादव (मोबाइल नंबर 9336 755 856) से अथवा संस्था के कार्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मीरापुर बसही वाराणसी से संपर्क किया जा सकता है