वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया रविवार को वाराणसी में बाबा काल भैरव के और काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे और अपने शुभचिंतकों से भी मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी खुशी है कि भारत की राजनीति का हिन्दूकरण हो गया है। हमारे अखिलेश भैया हनुमान जी की बात करते हैं। प्रियंका गांधी मंत्र बोलती हैं। राहुल भैया जनेऊ दिखाते हैं और ममता बनर्जी मंच से चंडी पाठ करती हैं, यह हिंदुओं की विजय है।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अब बस काशी और मथुरा बन जाए, हम मानेंगे कि हमारी मां श्रृंगार गौरी की मस्जिद से मुक्ति हो गई। अयोध्या के बाद काशी-मथुरा पर भाजपा की सक्रियता पर तोगड़िया ने कहा कि जो लोग सत्ता में नहीं रहते हैं। वे नारे देते हैं। वादों के साथ जो सत्ता में हैं, उन्हें नारे और वादे न देकर काम करने की जिम्मेदारी है।
वहीं, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि अगर कहीं विकास के काम होते हैं तो होने चाहिए। आगामी चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में आप अखलिश भइया, योगीजी और केशव मौर्या से पुछिये, हम हिंदुओं के विजय की तैयारी करते हैं।