*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यूपी के राज्यपाल ने किया पीएम का स्वागत*
*__एसपीजी🕴️के कब्जे में पीएम मोदी का है जनसभा स्थल_*
*__ अपने पीएम मोदी के जनसभा में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ चढ़कर दिखी ,पूरा जनसभा स्थल भाजपा कार्यकर्ताओं से भरा*
*__जनसभा पीएम की रैली_ लीक प्रूफ बनाये पीएम का सुरक्षा घेरा में*
*_»»» बनारस के हस्तशिल्प से होगा पीएम का हो रहा है स्वागत__*
_»»» जनसभा स्थल से लेकर पूरा काशी हुआ भगवा मय*
*पीएम मोदी वाराणसी की जनता को 5200 करोड़ रुपए का दे रहे हैं सौगात विभिन्न परियोजनाओं का कर रहे हैं लोकार्पण*
_»»» *जनसभा में एक लाख लोगों के हिसाब से वाहन पार्किंग व यातायात की व्यवस्था की गई है*__
_»»» *जनसभा स्थल से आसपास के इलाकों में पुलिस कर रही है चक्रमण*__
*_»»» प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर वीवीआईपी गेट और अन्य दो प्रवेश द्वार_ बनाए गए हैं_*